New Rail Line Bihar: शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ-दनियावां नई रेललाइन पर जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. आज सेफ्टी इंजीनियरों ने इस नवनिर्मित रेललाइन की पटरियों का निरीक्षण किया. रेलवे की तरफ से इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
जल्द साफ होगा परिचालन का रास्ता
सेफ्टी इंजीनियरों की जांच के बाद अब इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा. गत दिनों सर्वा जमालपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर बरबीघा और अस्थावां तक इस रेललाइन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान रेलवे की पटरियों, पुल-पुलियों और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच-पड़ताल की गई.
साल 2003 में पड़ी थी आधारशिला
बता दें कि इस रेललाइन की आधारशिला साल 2003 में तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर रखी थी. उस समय साल 2007 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि सरकारी बदलावों और अन्य कारणों की वजह से इस रेलखंड का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ.
हरी झंडी का इंतजार
22 साल बाद अब यह परियोजना अपने अंतिम चरण में है. 31 अगस्त 2019 को शेखपुरा से सर्वा जमालपुर तक 11.7 किलोमीटर लंबी रेललाइन का हाई-स्पीड डीजल इंजन ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. शेखपुरा से बरबीघा तक 16.8 किलोमीटर की रेललाइन परिचालन के लिए तैयार है. अब सर्वा जमालपुर से बरबीघा और अस्थावां तक रेल चलाने को हरी झंडी मिलने का इंतजार है.
नालंदा और शेखपुरा के लिए वरदान
बता दें कि इस नई रेललाइन के शुरू होने से नालंदा और शेखपुरा के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी. वर्तमान में शेखपुरा जिले के लोगों को पटना जाने के लिए लखीसराय या किउल स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ता था, जिस कारण समय और संसाधनों की भी बर्बादी होती थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्षेत्रिय व्यवसाय को मिलेगी गति
अब शेखपुरा, बरबीघा और नालंदा जिले के सरमेरा इलाके के लोगों को पटना आने-जाने में काफी आसानी होगी. इस रेलखंड के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यवसाय और व्यापार को भी गति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: पर्यटन नगरी से राजधानी तक का सफर होगा आसान, बिहार में अब रोजाना दौड़ेगी यह फास्ट मेमू

