Bihar Crime: समस्तीपुर में उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव गुरुवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपराधियों ने आपराधिक मामलों में शामिल रहे विक्रम गिरी को घर के पास ही निशाना बनाते हुए करीब 10-12 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
जमानत पर बाहर आया था विक्रम
मृतक विक्रम गिरी माधोपुर का रहने वाला था और दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. वह नेपाली चौधरी हत्याकांड में आरोपी था और उसके खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज थे. परिवार का कहना है कि गांव के मुखिया मनोरंजन ने कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
परिजनों का आरोप, मुखिया है साजिशकर्ता
मृतक के चाचा ने दावा किया कि मुखिया मनोरंजन ही हत्या का मुख्य आरोपी है. उन्होंने बताया कि मुखिया को इस बात की नाराजगी थी कि विक्रम इलाके में अपना दबदबा बढ़ा रहा है. परिजनों ने मुखिया और उसके सहयोगियों पर पुरानी दुश्मनी के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
गोलियों से दहला गांव, लोग घरों में दुबके
अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों में दुबक गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. वारदात के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश जाहिर किया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर उजियारपुर और दलसिंहसराय थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और इलाके की सीमाओं को सील कर नाकेबंदी शुरू की. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. आपसी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
Also Read: पटना में तेजी से पैर फैला रहा डेंगू, पिछले 48 घंटे में मिले इतने मरीज

