21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में तेजी से पैर फैला रहा डेंगू, पिछले 48 घंटे में मिले इतने मरीज

Patna News: पटना में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. जलजमाव से घिरे कंकड़बाग, दीघा, बोरिंग रोड और पटना सिटी जैसे इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं. लगातार बारिश से हालात बिगड़े हैं और मरीजों की संख्या सौ पार पहुंच गई है. अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है.

Patna News: पटना में डेंगू ने तेजी से पांव पसार लिए हैं। लगातार हो रही बारिश और जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सिविल सर्जन कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, घनी आबादी वाले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

किन-किन इलाकों में फैल रहा डेंगू

डेंगू के मामले कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, योगीपुर, जक्कनपुर, जगनपुरा, पटना सिटी, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा, गोला रोड, रूपसपुर, फुलवारीशरीफ और दानापुर जैसे मोहल्लों से लगातार आ रहे हैं. यही वे क्षेत्र हैं जो पिछले साल भी डेंगू से बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

मरीजों की बढ़ती संख्या

मंगलवार 19 अगस्त को एक ही दिन में 15 नए मामले सामने आए, वहीं गुरुवार की सुबह तक पिछले 48 घंटों में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई. IGIMS में फिलहाल चार मरीज भर्ती हैं, जबकि अन्य निजी अस्पतालों में भी डेंगू पीड़ित इलाज करा रहे हैं.

जलजमाव बना बीमारी का बड़ा कारण

लगातार बरसात के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है. पार्कों और खाली जगहों पर कई दिनों तक जमा पानी में मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है. इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

प्रशासन और डॉक्टरों की चेतावनी

नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और नियमित रूप से एंटी लार्वा छिड़काव करवाएं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार डेंगू के अधिक फैलने का खतरा है, क्योंकि जलजमाव की स्थिति लगातार बनी हुई है.

Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel