21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Water Metro: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

Patna Water Metro: पटना और हाजीपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात तैयार हो रही है. गंगा नदी पर कोच्चि की तर्ज पर वॉटर मेट्रो सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. इस परियोजना से यात्री समय बचा पाएंगे और जाम व प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी.

Patna Water Metro: गंगा नदी से जुड़ी एक ऐतिहासिक पहल जल्द ही बिहार की तस्वीर बदल सकती है. पटना और हाजीपुर के बीच लंबे समय से चर्चा में रही वॉटर मेट्रो सेवा को लेकर अब काम तेज हो गया है. यह परियोजना कोच्चि वॉटर मेट्रो की तर्ज पर विकसित की जाएगी, जिससे गंगा के किनारे बसे शहरों को एक नया और आधुनिक परिवहन साधन मिलेगा.

वर्षों पुराने प्रयासों को मिली रफ्तार

हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने जानकारी दी कि इस सेवा को शुरू करने के लिए काफी समय से कोशिशें चल रही थीं. अब केंद्र सरकार के जलमार्ग प्राधिकरण और पोत परिवहन मंत्रालय के निर्देश के बाद बिहार सरकार का नगर विकास विभाग इस दिशा में कदम बढ़ा चुका है. यह पहल राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इससे न केवल यातायात का दबाव कम होगा बल्कि विकास की एक नई धारा भी खुलेगी.

नगर विकास विभाग ने भेजा पत्र

नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने पटना नगर निगम आयुक्त, हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और सोनपुर नगर पंचायत के अधिकारियों को पत्र भेजा है. इसमें संबंधित घाटों की विस्तृत रिपोर्ट और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है.

इन घाटों पर होगी विस्तृत जांच

इस परियोजना के तहत कोनहाराघाट, चेचर घाट, सोनपुर का कालीघाट और पानापुर घाट को शामिल किया गया है. अधिकारियों से कहा गया है कि वे घाटों पर मौजूदा नावों की संख्या, यात्रियों का अनुमानित आवागमन और संपर्क पथों की वास्तविक स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराएं. इन तथ्यों के आधार पर नगर विकास विभाग जल परिवहन मार्ग विकसित करेगा.

यात्री और पर्यावरण दोनों को फायदा

  • पटना और हाजीपुर के बीच सड़क जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी.
  • सोनपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को भी फायदा होगा.
  • गंगा नदी पर आधुनिक जल परिवहन होने से समय की बचत होगी.
  • पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी, जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी घटेगा.

गंगा पर सफर का नया अनुभव

विशेषज्ञों का मानना है कि पटना-हाजीपुर के बीच यह वॉटर मेट्रो सेवा न केवल यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि पर्यटन की संभावनाओं को भी बढ़ाएगी. जिस तरह कोच्चि में वॉटर मेट्रो शहर की पहचान बन चुकी है, वैसे ही बिहार की राजधानी पटना और उसका पड़ोसी शहर हाजीपुर भी जल परिवहन के क्षेत्र में एक नई पहचान हासिल करेंगे.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel