समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड स्थित विवेक बिहार मोहल्ला में रविवार दोपहर कथित रूप से पुलिस की वर्दी में घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की वर्दी का धौंस दिखाकर बाजार से घर से लौट रही एक महिला के गले से सरेआम सोने की चेन छीन ली. सूचना पर स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में पीड़िता शहर के मोहनपुर रोड स्थित विवेक बिहार मुहल्ला के वार्ड 34 निवासी सेवानिवृत बैंक कर्मी विश्वनाथ राम की पत्नी नीलम देवी ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे वह मोहनपुर रोड स्थित एक दुकान से कुछ सामान खरीदकर पैदल अपने घर लौट रही थी. रास्ते में मोहनपुर रोड से विवेक बिहार मुहल्ला की ओर मुड़ते ही सड़क पर पुलिस की वर्दी में दो बाइक सवार बदमाश पहले से घात लगाकर खड़े थे.
बदमाशों ने कहा कि माता जी इधर से होकर जाइए
उसने कहा कि माता जी इधर से होकर जाइए. फिर उसने गले में सोने की चेन देखी और कहा कि गले में सोने की चेन पहनकर घर से बाहर मत निकलिए. अभी अभी स्टेशन पर चाकू मारकर छीन ली है. इसपर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि चोर उचक्कों का कोई ठिकाना नहीं है. पीड़िता ने अपने दुपट्टे से गले में सोने की चेन ढंक ली और आगे बढ़ ही रही थी. तभी पुलिस की वर्दी में दोनों बदमाशों ने पीछे से महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. इस दौरान महिला ने विरोध भी किया और चोर- चोर की आवाज लगाई. पीड़िता ने बताया कि उस वक्त आसपास कई लोग खड़े थे. लेकिन, पुलिस समझ कर वर्दीधारी बदमाशों का विरोध नहीं किया. दोनों बदमाश महिला से लूट गई सोने की चेन लेकर बाइक भाग निकले. बाद में पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. बता दें कि पूर्व में भी पुलिस की वर्दी में आये बदमाशों ने शहर में राहजनी व चैन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन, पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में अब तक विफल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है