Weather news:समस्तीपुर. कई दिनों से जारी भारी शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. कोहरे व शीत में कमी की वजह से धूप निकलने लगी है. मौसम साफ होने व धूप निकलने के बाद दिन में गर्मी आयी है. आगे भी मौसम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र और भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से आगामी 14 से 18 जनवरी 2026 तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर बिहार के जिलों के निवासियों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
पूर्वानुमानित अवधि (14-18 जनवरी) के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में आसमान बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. इस पूरे समय मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, रात और सुबह के समय हल्की से मध्यम श्रेणी का कुहासा छा सकता है, लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाएगा और धूप खिलेगी.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
आने वाले पांच दिनों में दिन और रात, दोनों के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने का अनुमान है.अधिकतम तापमान: 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.न्यूनतम तापमान: 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.हवा की चाल और आर्द्रता
इस अवधि में पछिया हवा चलने का अनुमान है, जिसकी औसत रफ्तार 6 से 8 किमी प्रति घंटा रह सकती है. नमी की बात करें तो सापेक्ष आर्द्रता सुबह के समय 85 से 95 प्रतिशत और दोपहर में घटकर 35 से 45 प्रतिशत तक रह सकती है.
आज के तापमान का हाल
आज का मौसम पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा अलग रहा. आज अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

