16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur-Gandhidham Express:सावधान: 7 साल से चल रही भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस हो सकती है बंद, 9 मार्च के बाद टिकट बुकिंग रुकी

"बिहार से गुजरात जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. पिछले 7 वर्षों से चल रही भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस के पहिये 9 मार्च से थम सकते हैं. रेलवे ने इस तारीख के बाद की टिकट बुकिंग बंद कर दी है, जिससे समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर रूट के हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ना तय है. "क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए कुछ आकर्षक सोशल मीडिया कैप्शंस भी तैयार करूँ?

Bhagalpur-Gandhidham Express:समस्तीपुर/भागलपुर. समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस (09452/09451) के यात्रियों के लिए बुरी खबर है. पिछले सात सालों से सेवा दे रही यह ट्रेन जल्द ही बंद हो सकती है. ताजा अपडेट के अनुसार, 9 मार्च के बाद इस ट्रेन के परिचालन पर ब्रेक लग सकता है.

टिकट बुकिंग हुई बंद

वर्तमान में इस ट्रेन के लिए 9 मार्च से आगे की तिथियों में टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है. रेलवे की बुकिंग साइट पर आगे की तारीखें उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है. यदि यह ट्रेन स्थाई रूप से बंद होती है, तो बिहार से गुजरात जाने वाले हजारों रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ट्रेन से जुड़ी मुख्य जानकारी

परिचालन की शुरुआत: अप्रैल 2018 से.

कोच की संख्या:

इस ट्रेन में कुल 20 कोच हैं (2AC, 3AC और स्लीपर शामिल).

समय और सफर:

यह ट्रेन करीब 51 घंटे में सफर पूरा करती है. रविवार को भागलपुर पहुंचती है और सोमवार सुबह 5:00 बजे वहां से रवाना होती है.

प्रमुख ठहराव:

यह ट्रेन मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज और सुल्तानगंज (अजगैबीनाथ धाम) जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकती है.

यात्रियों में बढ़ी चिंता

भागलपुर और उत्तर बिहार के जिलों से बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में गुजरात के गांधीधाम और आसपास के इलाकों में रहते हैं. सीधी ट्रेन होने की वजह से यह ट्रेन यात्रियों के लिए पहली पसंद रही है. सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव होने के कारण देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे काफी सहूलियत होती थी. अब ट्रेन बंद होने की खबरों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel