10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मांगों को लेकर 20 अगस्त से हड़ताल पर जायेंगे अनुसचिवीय कर्मी

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा के सचिव मंडल की बैठक मो. शगीर की अध्यक्षता में महासंघ कार्यालय में हुई.

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला शाखा के सचिव मंडल की बैठक मो. शगीर की अध्यक्षता में महासंघ कार्यालय में हुई. बैठक में 20 अगस्त 2025 से प्रस्तावित हड़ताल पर गहन चर्चा की गयी. जिला मंत्री द्वारा विस्तार से सभी मांगों पर प्रकाश डाला गया. इनकी मांगों में समाहरणालय अनुसचिवीय कर्मियों का राज्य स्तरीय संवर्ग बनाने के प्रयास पर रोक लगाने, समाहरणालय कर्मियों को गृह जिला में पदस्थापित करने,लिपिकों को इन्टरमीडिएट योग्यता आधारित वेतनमान मूल कोटि का ग्रेड-पे वेतन 2800 रुपये लेवल 05 प्रदान करने, समाहरणालय संवर्गीय प्रोन्नति की संरचना हेतु नया संवर्ग सेवा नियमावली का गठन करने, लिपिकों के लिये सीमित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर पूर्व की भांति प्रोन्नति की व्यवस्था करने, पद सोपान में निर्धारित ग्रेड-पे वेतन में एमएसीपी का लाभ देने, आकस्मिकता एवं दुर्घटना के शिकार कर्मियों को राहत देने हेतु पुराने ग्रुप बीमा योजना को नये सिरे से परिभाषित करने, बीमारियों के ईलाज हेतु कर्मियों के साथ ही उनके परिवारजनों के लिये भी कैशलेश बीमा योजना लागू करने, एनपीएस, यूपीसएस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ 20 अगस्त 2025 से राज्य व्यापी हड़ताल पर रहेंगे. इसके पूर्व 19 अगस्त 2025 को संध्या 05:00 बजे से जिला स्तर पर अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 11 से 13 अगस्त के बीच जिला स्तर पर साथी कर्मचारियों के बीच जाकर हड़ताल के संबंध में जन सम्पर्क अभियान चलायेंगे. 14 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित कर सरकार को हड़ताल का नोटिस समर्पित करेंगे. बैठक को जगदीश कुमार, रविन्द्र कुमार, राजेश रंजन, शशि भूषण, सुमित कुमार, रंजना कुमारी, कुशाल दीप, रनवीर कुमार, पंकज कुमार तथा मो. मनसुर आलम ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel