विभूतिपुर : प्रखंड के कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक, विभूतिपुर में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में योकोहामा टायर्स, सीएट टायर्स, हिताची, राइज़ मितास टायर्स जैसी कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों का चयन किया. इस जॉब फेयर में संस्थान के यांत्रिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण, असैनिक अभियंत्रण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसके अलावा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक दरभंगा, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खगड़िया एवं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक बरौनी के छात्र-छात्राओं ने भी प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया. इस पूरे आयोजन में इनोवेशन कम्स जायंटली प्रयागराज ने संस्थान और कंपनियों के बीच समन्वय की भूमिका निभायी. संस्थान के प्राचार्य डॉ. आफताब अंजुम ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में और भी प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने छात्रों से संवाद किया और कंपनियों के कार्यक्षेत्र, सुविधाओं एवं वेतन संबंधी जानकारी साझा की. प्रमुख प्रतिनिधियों में योकोहामा टायर्स से एचआर साक्षी सिंह, सीएट टायर्स से एचआर सुमित प्रकाश, हिताची से एचआर अर्पित खड़े और राइज़ मितास टायर्स से एचआर आंचल त्रिपाठी शामिल रहे. संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. नेहा कुमारी एवं मो. सैफुल्लाह ने कहा कि ऐसे मेगा जॉब फेयर छात्रों को उद्योग जगत से सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनका करियर सुदृढ़ होता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. न्यूटन कुमार सिंह, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. राघवेंद्र प्रसाद, प्रो. रंजय पासवान, प्रो. सुप्रिया कुमारी, प्रो. मनीष कुमार, मो. इमरान अंसारी, श्री राजेश रंजन, श्री गुंजन कुमार, श्री अमरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है