समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डीपीसीजी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से मैट्रिक के एक परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे गांव के वार्ड 13 निवासी अर्जुन साहु के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रुप में हुई है. वहीं बाइक चालक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर पंचायत के मोहम्मदाबाद गांव के हरिराम साह के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रुप में बताई गई है. देर रात सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसआइ सिंपी कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना में घायल दोनों युवक को इलाज के लिए तत्काल पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में नीतीश को सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. देर रात सदर अस्पताल स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों को नीतीश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी. इसके उपरांत पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर आगे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई. मृतक के परिजनों के बताया कि नीतिश मैट्रिक का परीक्षार्थी था. कल्याणपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट हाई स्कूल में उसका इक्जाम सेंटर है. वह बीते चार दिनों से परीक्षा के लिए सहपाठियों के साथ कल्याणपुर में ही एक किराए के मकान में था.
मृतक के घर कोहराम मच गया
वह मंगलवार को रात करीब साढे नौ बजे किसी काम से मकान के सामने सड़क पर निकले. इस दौरान सड़क पर तेज रफ्तार एक बाइक ने ठोकर मार दिया. इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. पीएचसी से सदर अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के चाचा अमरजीत कुमार ने बताया कि नीतीश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता गांव में ही खेती किसानी करते हैं. कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बाइक चालक भी जख्मी है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है