Samastipur News:समस्तीपुर : पटेल मैदान में बुधवार को वर्ष 2024 के जुलाई से सितम्बर तक आयोजित “सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम ” को सफल बनाने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों,कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्करों को सम्मानित किया गया.नीति आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत ” सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह ” सह आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ भी जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, उपविकास शैलजा पाण्डे, जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही समस्तीपुर जिला के दो आकांक्षी प्रखंड हसनपुर और खानपुर द्वारा सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा निर्धारित 06 संकेतकों में से 05 संकेतकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के उपरांत जिलाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, हसनपुर और खानपुर को सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. आकांक्षा हाट कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट, हैण्डलूम, पेंटिंग, जीविका समूह द्वारा तैयार उत्पादों आदि से संबंधित 16 स्टॉल 08 अगस्त 2025 तक लगाया गया है. जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को पहचान कर अवसर एवं प्रोत्साहन देना है.
– डीएम ने किया आंकक्षा हाट का शुभारंभ
जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में हसनपुर और खानपुर प्रखंड में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम में प्राप्त उपलब्धि की सराहना की गयी. इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, हसनपुर और खानपुर तथा हसनपुर व खानपुर प्रखंड के अन्य विभागीय पदाधिकारी,आशा कार्यकर्ता, महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम, आंगनबाडी सेविका, सहायिका, पिरामल फाउंडेशन की जिला स्तरीय टीम के अन्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के मार्गदर्शन में स्थानीय कलाकारों द्वारा कत्थक, घूमर, जट-जाटिन आदि कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

