9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsatipur : मौसम का बदला मिजाज, पूरे दिन तेज हवा के साथ होती रही हल्की बारिश

मौसम का मिजाज गुरुवार की सुबह से अचानक बदल गया. सुबह में तेज हवा के झोंके चलने लगे.

Samsatipur : समस्तीपुर . मौसम का मिजाज गुरुवार की सुबह से अचानक बदल गया. सुबह में तेज हवा के झोंके चलने लगे. वहीं आकाश में काले बादल मंडराने लगे. जिले के कई क्षेत्रों में पूरे दिन रुक रुककर हल्की बारिश होती रही. बिथान सहित कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई. बारिश के कारण जिन किसानों के खेतों में गेहूं काटकर रखी गयी थी तथा जो किसान गेहूं की दौनी की तैयारी में थे, उन्हें परेशानी हुई है. गेहूं की फसल भींगने के कारण किसानों को दाना का रंग बदल जाने की चिंता सता रही है. हालांकि बारिश के कारण मक्का, सब्जी सहित कई फसलों को लाभ हुआ है. वहीं तेज हवा के कारण आम व लीची के फसल को आंशिक क्षति पहुंची है. इधर बारिश के कारण शहर की सड़कें किचकिच हो गयी है. सड़क पर पैदल चलने में लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं वाहनों के तेज गति से चलने के कारण लोगों के शरीर पर कीचड़ के छींटे उड़कर पड़ने से कपड़े खराब हुये. पैदल चलने वाले लोग वाहन चालकों को कोसते रहे. इधर बारिश व आंधी के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है.पिछले कुछ दिनों से लोग अचानक बढ़ी गर्मी से परेशान थे. इधर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने कहा कि मौसम का असर में जिले में शुक्रवार तक रहेगा. शुक्रवार को बारिश की संभावना है. शनिवार से मौसम को साफ होने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिचक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया है. उन्होंने बताया कि फसल को क्षति नहीं पहुंची है. जिन क्षेत्रों में ओले गिरे हैं, वहां फसल को क्षति हुई हैं. वहीं बारिश के साथ-साथ जहां तेज हवा चली है, उन क्षेत्रों में गेहूं, मक्का व अन्य फसल को आंशिक क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel