Samastipur News: समस्तीपुर : सोनपुर मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 6,28,368 बेटिकट यात्रियों से कुल 42,39,98,978 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया है. 5 जनवरी को वाणिज्य विभाग के व्यापक पैमाने पर मेगा टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के निर्देशन एवं मंडल वाणिज्य टीमों की समन्वित कार्रवाई हुई. स्टेशनों एवं ट्रेनों में टिकट जांच टीमों ने कुल 3005 मामलों में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट से यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा. इनसे 20,08,930 रुपए की राजस्व वसूली की गई. यात्रियों की सुविधा, सुरक्षित यात्रा एवं सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका है. इधर, समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर विशेष जांच अभियान चलाया गया था. इसमें 220 बे टिकट के मामले से फेयर 82155 और जुर्माना 55200 राजस्व मिला. जबकि अनबुक लगेज के 88 मामले से 141755 राजस्व आया. मौके पर एसीएम राजेश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक मुकुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

