Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में नये साल में जमीन की खरीद बिक्री महंगी होगी. जिले बीसों अंचलों के कई राजस्व ग्राम के लिये सभी तरह की भूमि के लिये नया एमवीआर प्रस्तावित किया गया है. खानपुर अंचल के नत्थुद्वार का व्यवसायिक भूमि का प्रति डिसमिल नया प्रस्तावित दर 82880 रुपये, आवासीय भूमि का 41440 रुपये, विकासशील भूमि का 17020 रुपये, बुजुर्गद्वार का व्यवसायिक भूमि 84360 रुपये, आवासीय भूमि का 42180 रुपये, विकासशील भूमि का 17760 रुपये,सिवैसिंगपुर का व्यवसायिक भूमि का 84360 रुपये, आवासीय भूमि का 42180 रुपये, विकासशील भूमि का 17760 रुपये, डगरुआ का व्यवसायिक भूमि 85840 रुपये, आवासीय भूमि का 42920 रुपये, बलहा विश्वनाथ में व्यवसायिक भूमि 82880 रुपये, आवासीय भूमि 41440 रुपये, विकासशील भूमि 17020 रुपये प्रति डिसमिल है. वहीं सभी जगहों के दो फसला का 11100, एक फसला का 8140, चौर का 6660 रुपये प्रति डिसमिल है. मोरवा अंचल के हरपुर भिंडी का आवासीय भूमि 103600 रुपये,, आवासीय भूमि 51800 रुपये, विकासशील भूमि 25160 रुपये, दो फसला14800 रुपये, एक फसला 11840 रुपये, चौर 7400 रुपये, गुनाई बसही व्यवसायिक भूमि 75480, आवासीय 37740 रुपये, विकासशील भूमि 15540 रुपये, दो फसला 10064, एक फसला 8732 रुपये, चौर 6060 रुपये, लरुआ में व्यवसायिक भूमि 82584 रुपये,आवासीय भूमि 41292, विकासशील भूमि 28416 रुपये, दो फसला 16872 रुपये, एक फसला 10064 रुपये, चौर 6808 रुपये, सारंगपुर में व्यवसायिक भूमि 74296 रुपये, आवासीय भूमि 37148 रुपये, विकासशील भूमि 15540 रुपय, दो 10064 रुपये, एक फसला 8732 रुपये, चौर 6808 रुपये, धरमपुर बांदे में व्यवसायिक भूमि 76664 रुपये, आवासीय भूमि 38332 रुपये, विकासशील भूमि 23976 रुपये, दो फसला 13616 रुपये, एक फसला 10804 रुपये, चौर 6808 रुपये, सरायरंजन अंचल में हरलोचनपुर में व्यवसायिक भूमि 42802 रुपये, आवासीय भूमि 35668 रुपये, विकासशील भूमि 22644 रुपये, दो फसला 10656 रुपये, एक फसला 8288 रुपये,भागवतपुर में व्यवसायिक भूमि 82880 रुपये, आवासीय भूमि 40996 रुपये, विकासशील भूमि 22644 रुपये, दो फसला 11248 रुपये, एक फसला 8732 रुपये, सरायरंजन में व्यवसायिक भूमि 307200 रुपये, आवासीय भूमि 50080 रुपये, विकासशील भूमि 21280 रुपये, दो फसला 12480 रुपये, एक फसला 8960 रुपये, झखड़ा में व्यवसायिक भूमि 89600 रुपये, आवासीय भूमि 43360 रुपये, विकासशील भूमि 24960 रुपये, दो फसला 12160 रुपये, एक फसला 9920 रुपये, हरपुर बरहेत्ता में व्यवसायिक भूमि 49728 रुपये, आवासीय भूमि 41440 रुपये, विकासशील भूमि 23236 रुपये, दो फसला 12432 रुपये, एक फसला 9620 रुपये, सुरमार में व्यवसायिक भूमि 49195 रुपये, आवासीय भूमि 40996 रुपये, विकासशील भूमि 23236 रुपये, दो फसला 11248 रुपये, एक फसला 9176 रुपये, बाजितपुर मेयारी में व्यवसायिक भूमि 82880 रुपये, आवासीय भूमि 40552 रुपये, विकासशील भूमि 23088 रुपये, दो फसला 11248 रुपये, एक फसला 9176 रुपये प्रति डिसमिल प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

