28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के लिए निकली छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ही जगह की तीन नाबालिग छात्रा गांव में ही कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान तीन मई को अचानक गायब हो गई. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ही जगह की तीन नाबालिग छात्रा गांव में ही कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान तीन मई को अचानक गायब हो गई. जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इसको लेकर गायब एक छात्रा की मां ने अपनी बच्ची व गांव के दो अन्य छात्रा की एक लड़की के साथ मिलकर दो युवकों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि 3 मई को 14 वर्षीय पुत्री एवं पड़ोस की एक 16 वर्षीय व एक 14 वर्षीय छात्रा गांव में ही एक निजी संस्थान में कोचिंग पढ़ने गयी. देर शाम तक लौटकर नहीं आयी. बगल की ही एक 15 वर्षीय बच्ची उसके घर पर बराबर आया जाया करती थी. उस दिन भी सुबह में उसकी बच्ची एवं उपरोक्त दोनों लड़कियों के साथ निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई. रिश्तेदारों के यहां पता लगाया गया परंतु कुछ भी पता नहीं चला. आगे कहा है कि इसी बीच दबी जुबान से पता चला कि उपरोक्त तीनों लड़की को बराबर आनजान करने वाली 15 वर्षीय लड़की के सहयोग से गांव के ही अमित कुमार एवं साजन महतो द्वारा अपहरण कर कहीं ले जाया गया है. दर्ज प्राथमिकी उसने आशंका जतायी है कि उपरोक्त तीनों लड़कियों को दोनों नामजद युवक कहीं भागा कर ले गये हैं. उसे बेच सकते हैं. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही मामला का खुलासा कर लिया जायेगा.

तीसरे दिन मिला गंगा नदी में लापता हुए युवक का शव:

मोहनपुर :

थाना क्षेत्र के सरारी स्थित गंगाघाट पर डूबे युवक का शव तीसरे दिन सोमवार को मिला. रसलपुर स्थित पचासा घाट पर युवक का शव उपलता मिला. जिसकी परिजनों ने पहचान की. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को वैशाली जिला के सहदेई थाना के रामपुर पोहियार गांव निवासी अधिकान्त राम नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था. वह अपने ससुराल सरारी गांव आया हुआ था. शव मिलने की खबर मिलते ही गंगा घाट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें