21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

पूसा रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ महाकाल मंदिर में वार्षिकोत्सव 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली गई.

पूसा : पूसा रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ महाकाल मंदिर में वार्षिकोत्सव 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली गई. इसमें 300 से अधिक कन्याओं ने भाग लिया. कन्याओं को चंदन और रक्षा सूत्र बांध कर मंत्रोच्चार के साथ यात्रा प्रारंभ की गयी. गायत्री मंदिर से कुबौलीराम शिव मंदिर स्थित पोखर से कलश में जल भरकर कुबौलीराम, मिल्की, श्रीरामपुर गांव भ्रमण करते हुए पुनः गायत्री मंदिर में कलश को स्थापित किया गया. मौके पर मुख्य ट्रस्टी शिक्षाविद् अरुण कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह (बबलू) श्याम झा, अभय कुमार सिंह, कौशलेश कुमार सिंह, रमेश शर्मा, प्रभात कुमार तुलसी सहित आदि मौजूद थे. दूसरी ओर विशनपुर बथुआ पंचायत में श्री श्री 108 अष्टयाम के लिए कलश यात्रा बिरौली घाट से 300 कन्याओं ने जल लेकर शिव मंदिर धर्मागतपुर बथुआ मंदिर बिरौली घाट से बिरौली चौक होते हुए गढ़िया चौक होते हुए शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ धर्मागतपुर बथुआ शिव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ. साथ में बिशनपुर बथुआ सरपंच रीता पासवान सहित बिशनपुर बथुआ पंचायत के मुखिया आशुतोष चौधरी, पंचायत समिति अजीत राय एवं पूर्व उप सरपंच कमलेश राय सहित गणमान्य लोग की मौजूदगी में शांति ढंग से जल उठाकर बिशनपुर बथुआ पंचायत के धर्मागतपुर शिव मंदिर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र राय सुनील राय व्यवस्थापक विवेक कुमार के अलावे धर्मागतपुर बथुआ के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें