समस्तीपुर. सदर डीएसपी वन संजय पाण्डेय ने बुधवार को मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी ने पुलिस थाना में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत, केस डायरी, वारंट, इश्तेहार, कुर्की समेत अन्य आवश्यक पंजियों का अवलोकन किया. इसके उपरांत डीएसपी ने थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए लंबित कांडों की समीक्षा भी की. उन्होंने हत्या, लूट, डकैती जैसे आपराधिक घटनाएं और लंबित मामलों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि फरार अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी, वाहन जांच, रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने, बैंक एटीएम जैसे वित्तीय संस्थानों की नियमित जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने की आवश्यकता है. पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों का यथाशीध्र निपटारा करने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, शराब तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुसंधानकर्ता को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करने और पूर्व से लंबित कांडों को ससमय निष्पादन करने की बात कही. डीएसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल थाना में दैनिक काम काज से जुड़े विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए इसे अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. स्थानांतरण बाद दूसरे जिला से आये पुलिस पदाधिकारियों को काम काज के तरीके से अवगत कराते हुए निर्देश दिए गए हैं. ज्ञातव्य हो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कई माह से पुलिस अतिरिक्त काम काज में व्यस्त थी. चुनाव संपन्न होते ही पुलिस दैनिक काम काज में जोर शोर से जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

