Samastipur News: ताजपुर : प्रखंड के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत भवन पर रबी कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ला ने किया. मुख्य अतिथि मोरवा विधायक रणविजय साहू का स्वागत बीएओ युगल प्रसाद मेहता ने पौधा देकर व माला पहनाकर कर किया. संचालन करते हुए मारुत नंदन शुक्ला ने कहा कि किसान चौपाल का आयोजन ताजपुर के 12 पंचायत में आयोजन 20 नवंबर से 03 दिसंबर तक किया जा रहा है. कार्यक्रम में कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं कृषि तकनीक से किसानों को जोड़ने की एक मुहीम है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी तनवीर उल हक उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में बताया. इसमें से मुख्य रूप से मशरूम की खेती के बारे में महिलाओं को प्रेरित किया गया. रंजीत रंजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक द्वारा पौध संरक्षण योजना अंतर्गत रबी फसलों में बीज टीकाकरण प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न आयामों को बताया गया. बीएओ द्वारा ताजपुर में कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को बताया गया. सुमित कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा कार्यक्रम में विधायक का स्वागत करते हुए किसानों को कृषि विभाग के तरफ बढ़ने की अपील की गई. जिससे किसान को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके. कृषि समन्वयक सुभाष चंद्र ने कृषि यंत्रीकरण के योजनाओं के बारे में जानकारी दी. विधायक रणविजय साहू ने किसानों को किसान चौपाल के माध्यम से जुड़ कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समझबूझ कर अपने खेती पद्धति के अनुसार आगे बढ़कर लेने की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ-साथ किसानों को अपने उत्पाद की गुणवत्ता को बचाने के लिए रासायनिक उर्वरकों का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ-साथ ताजपुर में किसानों के खाद्य प्रसंस्करण एवं सब्जी को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए विभाग से बात कर निर्माण कराने को लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. मौके पर उप मुखिया सुदीन दास, रामचंद्र राय, रामनाथ राय, कमलेश कुमार, नंदकिशोर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

