Railway Station in Bihar: छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक विशेष कदम उठाया है. इस कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर अगले 21 दिनों के लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की जा रही है. होल्डिंग एरिया बनने से यात्रियों की आवाजाही सुगम होगी और प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ से भी मुक्ति मिलेगी.
त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत
मिली जानकारी के अनुसार इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश, पंखे, चिकित्सा सुविधा, अनाउंसमेंट सिस्टम सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे का यह विशेष कदम त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ नियंत्रण के मकसद से उठाया गया है.
इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
जानकारी के अनुसार जिन स्टेशनों पर ये सुविधा रहेगी उनमें सहरसा,दरभंगा, सीतामढ़ी, जयनगर, सकरी, मधुबनी, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल और समस्तीपुर शामिल हैं. बता दें कि छठ महापर्व बिहार और पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण लोक आस्था का पर्व है, इस त्योहार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने घर लौटते हैं और फिर वापस जाते हैं. इस पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रति वर्ष अतिरिक्त ट्रेनों, विशेष ट्रेनों और सुविधा विस्तार की योजना बनाता है.
प्लेटफॉर्म पर भीड़ होगी नियंत्रित
इस बार रेलवे प्रशासन ने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण एवं यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी है. इस होल्डिंग एरिया में ट्रेनों के आगमन से पहले यात्रियों को रोका जाएगा ताकि प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ न हो और यात्री सुरक्षित ढंग से अपनी ट्रेनों में चढ़ सकें.
अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल की रहेगी तैनाती
यहां निगरानी के लिए अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य कर्मी भी तैनात रहेंगे. रेल प्रशासन के अनुसार इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु छठ पर्व के दौरान अपने गंतव्य तक सहज, सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से अपनी यात्रा पूरी कर सकें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 78.94 किमी लंबे फोर लेन ग्रीनफील्ड हाइवे को मंजूरी, इन जिलों को मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी

