10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जिले में हुई झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे

जिले में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल गये हैं. उनकी खेतों में लगी धान, मक्का व अन्य फसलों को काफी लाभ पहुंचा है.

Samastipur News:

समस्तीपुर :

जिले में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल गये हैं. उनकी खेतों में लगी धान, मक्का व अन्य फसलों को काफी लाभ पहुंचा है. वहीं बारिश के कारण मौसम का मिजाज भी बदल गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी व भादो की तेज धूप से निजात मिली है. खेतों में पानी लग गया है. वहीं शहर के कई सड़कों व गलियों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बीसों प्रखंडों में आज 16.3 मिमी औसत बारिश हुई है. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में सबसे अधिक 41.2 मिमी बारिश हुई है. वहीं रोसड़ा प्रखंड में 34.2 मिमी बारिश हुई है. पूसा प्रखंड में 33.4 मिमी बारिश हुई है. सरायरंजन और ताजपुर प्रखंड में शून्य मिमी बारिश हुई है. विभूतिपुर प्रखंड में 14.6 मिमी बारिश हुई है. बिथान प्रखंड में 19.4 मिमी बारिश हुई है. हसनपुर प्रखंड में 17.8 मिमी बारिश हुई है. शिवाजीनगर प्रखंड में 11.2 मिमी बारिश हुई है. सिंघिया प्रखंड में 18 मिमी बारिश हुई है. दलसिंहसराय प्रखंड में 17.8 मिमी बारिश हुई है. विद्यापतिनगर प्रखंड में 22.4 मिमी बारिश हुई है.

– बीसों प्रखंडों में औसत 16.3 मिमी हुई बारिश

उजियारपुर प्रखंड में 2.8 मिमी बारिश हुई है. पटोरी प्रखंड में 9.6 मिमी बारिश हुई है. मोहनपुर प्रखंड में 17.2 मिमी बारिश हुई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आयी है. आज का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था. आज बारिश के कारण अचानक से तापमान में गिरावट आयी है. बारिश के कारण सब्जी सहित लगाये गये वानिकी पौधे में भी बारिश ने जान डाल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel