11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heart touching with bright beginning: एसडीएम ने हर्ट टचिंग विथ ब्राइट बिगिनिंग का किया गया उद्घाटन

Heart touching with bright beginning

Heart touching with bright beginning समस्तीपुर : त्रिविक्रम इंपावरमेंट फाउंडेशन द्वारा हर्ट टचिंग विथ ब्राइट बिगिनिंग कार्यक्रम का आयोजन मोहनपुर रोड स्थित होली मिशन हाई स्कूल में किया गया. उद्घाटन एसडीओ दिलीप कुमार ने किया. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियां मानसिक चिंता के लक्षणों को कम कर सकती है. हमें बेहतर महसूस करा सकती है. दिन में कई बार छोटी-छोटी सैर करना तनाव को कम करने का एक शक्तिशाली साधन है. अध्यक्षता होली मिशन के निदेशक धर्मांश रंजन अंकुर ने की. विषय प्रवेश एवं संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया. त्रिविक्रम इंपावरमेंट फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम कुमारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौड़ में युवा पीढ़ी जहां एक ओर डिजिटल दुनिया के जाल में फंस गये हैं वहीं दूसरी ओर इसके कुप्रभाव से नैतिकता का पतन हुआ है. परिवार और समाज से बिल्कुल दूर हो गये हैं. इसका परिणाम मानसिक तनाव और शारीरिक थकान है. इससे हम कैसे निकल सकते हैं इसके बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद ने महत्वपूर्ण सहयोग किया. मौके पर त्रिविक्रम इंपावरमेंट फाउंडेशन की सदस्य ज्योति कुमारी सिंह मौजूद थी. अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल अमृत रंजन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel