22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्क पहन कर ही परोसा जायेगा खाना

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये चलती ट्रेनों में यात्रियों को खाने के साथ ही सैनेटाइजर के पाउच भी मुहैया कराये जायेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण की संभावना को रोका जा सका.

समस्तीपुर : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये चलती ट्रेनों में यात्रियों को खाने के साथ ही सैनेटाइजर के पाउच भी मुहैया कराये जायेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण की संभावना को रोका जा सका. आइआरसीटीसी की ओर से स्थानीय पदाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी करते हुये पैंट्रीकार से आपूर्ति की जाने वाली खानपान के सामान के साथ ही सेंटाइजर भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके अलावा पैंट्रीकार के सभी वेटर मास्क पहनकर ही यात्रियों को खाने की समान उपलब्ध करायेंगे.

साथ ही, इस नियम का पूरी कड़ाई के साथ पालन करने की हिदायत भी दी गयी. इसके लिए रनिंग ट्रेनों के मैनजर को इस बावत मॉनीटरिंग की जवाबदेही सौंपी गयी है. इधर, आइआरसीटीसी की ओर से सभी फूड यूनिट को मास्क लगाकर ही खानपान से संबंधित किसी तरह का व्यवहार करने का आदेश दिया है.

जिसके बाद समस्तीपुर जंक्शन के आइआरसीटीसी की फूड यूनिट पर इसकी शुरुआत कर दी गयी है. इधर, समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से कैटरिंग यूनिटों को भी इसी तरह की व्यवस्था के साथ यात्री व्यवहार करने को कहा गया है. इस बाबत आइआरसीटीसी के स्थानीय प्रबंधक ललित कुमार व विजय कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी पैंट्रीकार संचालकों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें