मोहिउद्दीनगर . मोहनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज स्थित अनन्या ऑटोमोबाइल वर्कशॉप एवं सुधा कार सर्विस सेंटर में रविवार की देर शाम भीषण आग लग गई. जिससे डेढ़ से दो करोड़ रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दोनों संस्थानों में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मोहनपुर पुलिस को दी. करीब दो घंटे के बाद काफी मशक्कत से ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की सक्रियता से आग पर काबू पाया जा सका. अनन्या ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के संचालक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वर्कशॉप को बंद कर घर चला गया था. अचानक घर पहुंचने पर वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली. भागा-भागा जब वर्कशॉप पहुंचा तो देखा वर्कशॉप से भीषण आग की लपटें और धुंआ का गुबार निकल रहा है. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी. तब तक मोहिउद्दीननगर से छोटी फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची. परंतु फायर बिग्रेड की क्षमता कम होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद पटोरी से बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. परन्तु वर्कशॉप के अंदर रखी 8 फोर व्हीलर, एक बाइक, क्लाइंटमेंट, बैलेंसिंग मशीन,दो पोस्ट लिफ्ट, कंप्यूटर, प्रिंटर, रजिस्टर, पार्ट्स स्टॉक सहित कई सामान आग के हवाले हो चुके थे. जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से 2 करोड रुपए आकी गई है. इधर, आग की तेज लपटों ने पार्श्व स्थित सुधा कार सर्विस सेंटर को अपनी आगोश में ले लिया. जिससे कई मशीनें भी जल गई. कार सर्विस सेंटर की संचालिका आरती सिंह ने बताया कि इस घटना में 5 से 6 लाख रुपए मूल्य के सामानों की क्षति का अनुमान लगाया गया है. घटना को लेकर अग्निपीड़ितों ने सोमवार को स्थानीय मोहनपुर थाने में आवेदन दिया है.
जल्द पहुंची टीम तो नहीं होता ज्यादा नुकसान
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप कि यदि समय से फायरब्रिगेड की टीम पहुंचती तो करोड़ों की संपत्ति का नुकसान नहीं होता. मोहिउद्दीननगर थाने में स्थित छोटी फायरबिग्रेड की गाड़ी से अगलगी की बड़ी घटना को रोकने में मदद नहीं मिलती है. फायर बिग्रेड की की बड़ी गाड़ी शाहपुर पटोरी स्थित अनुमंडल मुख्यालय में खड़ी रहती है. इससे घटना स्थल पर पहुंचने में विलंब हो जाता है. वहीं बीते दिनों स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने जिला के वरीय अधिकारियों मोहिउद्दीननगर प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी की तैनाती का निर्देश दिया था. किंतु इस पर अबतक कोई अमल नहीं किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

