उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रायपुर पंचायत वार्ड चार उजियारपुर स्टेशन से पुरवारी टोला में सोमवार की सुबह करीब छह बजे खाना बनाने के दौरान लगी आग से विशुन महतो का घर जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण गैस लीक होना बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि शत्रुघ्न कुमार की पत्नी पूजा कुमारी बच्चों को स्कूल जाने के लिए नाश्ता बनाने किचन में गयी थी. इसी दौरान चूल्हे में माचिस जलाते ही आग धधक उठी. जब तक लोग समझते महिला आंशिक रूप से झुलस गई. हालांकि, जानकारी मिलते ही स्वजन इलाज के लिए उजियारपुर पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने इलाज किया. बताते हैं कि खपरैल मकान में लगी आग से पीड़ित के हजारों रुपए मूल्य के कपड़े, अनाज, पलंग व बर्तन जल गये. सूचना पर उजियारपुर थाना से आये अग्निशामक दस्ता ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने प्रशासन से अग्नि पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की. उधर, सीओ आकाश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. क्षति आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है