30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक शौचालय निर्माण में गबन को लेकर संवेदक पर होगी प्राथमिकी दर्ज: बीडीओ

उजियारपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण की राशि में बीडीओ पर रुपये गबन करने का आरोप संवेदक प्रदीप कुमार ने लगाया है. इसके लिए उन्होंने डीएम को आवेदन देकर रुपया दिलाने की मांग की है.

उजियारपुर : उजियारपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण की राशि में बीडीओ पर रुपये गबन करने का आरोप संवेदक प्रदीप कुमार ने लगाया है. इसके लिए उन्होंने डीएम को आवेदन देकर रुपया दिलाने की मांग की है. उधर, इस मामले में बीडीओ डाॅ बीएन सिंह ने आरोप को निराधार बताया है. बताते हैं कि वर्ष 2020-2021 सत्र में विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने को लेकर तत्कालीन बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने प्रखंड के विशनपुर समथू निवासी प्रदीप कुमार को बतौर संवेदक बनाते हुए निर्माण के लिए 19 लाख रुपये अग्रिम भुगतान कर दिया था. भुगतान के छह महीने अधिक समय बीतने के बाद भी जब संवेदक ने निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया तब जाकर तत्कालीन बीडीओ श्री ठाकुर ने एग्रीमेंट को रद्द करते हुए राशि लौटने का आदेश दिया. इसके बाद वर्तमान बीडीओ डाॅ बीएन सिंह द्वारा उपरोक्त राशि के विरुद्ध सरकारी कर्मी को एजेंसी बनाते हुए निर्माण कार्य को पूरा करवाया. इसी बीच संवेदक प्रदीप कुमार ने निर्माण कार्य पूरा होने की बात बताते हुए वर्तमान बीडीओ पर शेष राशि निर्गत करने का दबाव बनाने लगा. जबकि बीडीओ के अनुसार अग्रिम भुगतान और निर्माण के बीच 1,68,238 रुपये पूर्व संवेदक के पास शेष बचा रहा. जिसे लौटाने का पत्र निर्गत किया गया. इस बीच सरकारी अधिकारियों के द्वारा शेष राशि लौटाने के दबाव को लेकर संवेदक प्रदीप कुमार ने बीडीओ कार्यालय के अलावा विभागीय सचिव, प्रधान सचिव सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार ग्रामीण विकास विभाग पटना को लिखकर दे दिया कि मुझे किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं है. इसके बाद संवेदक ने बीडीओ पर उलटे निर्माण की राशि वसूलने के लिए डीएम को पत्र लिखकर राशि नहीं मिलने पर बीडीओ के विदाई के दिन आत्महत्या कर लेने की धमकी देकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष खलबली मचा दी है. इस संबंध में बीडीओ डा. सिंह ने बताया कि संवेदक पर निर्माण कार्य अग्रिम राशि लेकर सामुदायिक शौचालय निर्माण नहीं करने व निर्माण की राशि गबन करने के अलावा सरकारी कर्मियों पर दबाव बनाने के आरोप में शीघ्र ही आपराधिक मुकदमा किया जायेगा. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें