Samastipur News: समस्तीपुर : सदर अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में गुरुवार की सुबह 7:10 बजे प्रसव के दौरान एक महिला पुलिस कर्मी की मौत हो गयी. मृतका 32 वर्षीय मोनिका कुमारी मोतीहारी जिले में टीम 112 में कार्यरत थी. उसके शिक्षक पति रोसड़ा के उदयपुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद वे अपनी पत्नी को लेकर रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल सुबह 5 बजे गये. जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से सदर अस्पताल लेकर आये. जहां प्रसव कक्ष में ही उसकी मौत हो गयी. पति ने बताया कि उन्होंने सदर अस्पताल लाने पर वहां चिकित्सकों से पूछा कि यहां ठीक से प्रसव हो जायेगा या अन्यत्र ले जायें. इस पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने कहा कि बच्चेदानी का मुंह खुल चुका है. प्रसव हो जायेगा. लेकिन भर्ती होने के दस मिनट बाद ही उसके मरने की सूचना दी गयी. पति ने बताया कि बिना बीपी जांच किये और अल्ट्रासाउंड कराये प्रसव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. उन्होंने इलाज में लापरवाही की बात पर पूछे जाने पर बताया कि यह कि दुर्भाग्यपूण होनी थी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मृतका पुलिस कर्मी का मायका विद्यापतिनगर के मऊ धनेशपुर बताया गया है. उसकी शादी 2015 में हुई थी. पति रोसड़ा के ही मोतीपुर प्लस टू में बीपीएसी शिक्षक हैं. मृतका काे यह दूसरा बच्चा होने वाला था, जो गर्भ में ही रह गया. इससे पहले एक लड़का हुआ था, जो अभी चार वर्ष का है. पोस्टमार्टम हाउस पर जुटे परिजन के आंखों के आंसू रूक नहीं रहे थे. सभी नियति को कोस रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद हुआ है. उसे बचाने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन नहीं बचाया जा सका. ऐसा नहीं होना चाहिये था. उन्होंने हार्ट अटैक की संभावना बतायी है. हालांकि उन्होंने मरीज के पल्स रेट के नॉर्मल होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों से मरीज को हर संभव सेवा देने की कोशिश की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

