Samastipur News:विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के साहिट वृंदावन गांव में विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य सड़क पर बुधवार को ट्रक से कुचल कर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के स्व. अनूप सिंह के पुत्र अरुण सिंह (70) के रूप में की गयी. मृतक मॉर्निंग वॉक कर देर से वापस घर लौट रहे थे. जहां घर से दो सौ गज पहले पीछे से गिट्टी लदे ट्रक ने कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना का आरोपी ट्रक निकट के आरके कंस्ट्रक्शन में कार्यरत था. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. हृदय विदारक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी के साथ सड़क को घटना स्थल पर बांस-बल्लियों से जाम कर दिया. इससे छोटी-बड़ी गाड़ियों को रुट बदलना पड़ा.
– आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
जानकारी पर एसएचओ सूरज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच लोगों के आक्रोश से कंस्ट्रक्शन कंपनी की कई गाड़ियों व कर्मियों की सुरक्षा में सफल रहे. वरना आक्रोश का लावा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर फुट सकता था. एसएचओ ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. एसएचओ ने बताया कि आरोपी ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं इसके चालक की पहचान की जा रही है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. मृतक पटना जिला के बाढ़ अंतर्गत धनामा गांव के मूल निवासी थे. वे कुछ वर्षों से इकलौती पुत्री सुशीला देवी की ससुराल में ही रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

