22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इको क्लब के बच्चों ने लिया एक- एक पेड़ लगाने का संकल्प

शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की बैठक प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई.

समस्तीपुर : शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की बैठक प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक का संचालन शिक्षक अजय गुप्ता ने किया. बैठक के दौरान “सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगायें हम ” के नारे के साथ यूथ एवं इको क्लब के बच्चों ने अपने-अपने घर अथवा विद्यालय के आसपास एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया. यूथ क्लब की गतिविधि के दौरान बच्चों ने जीवन कौशल के अंतर्गत स्वाध्याय को अपना जीवनपर्यंत व्यवहार बनाने का भी निर्णय लिया. शिक्षक अजय गुप्ता ने बताया कि इको क्लब में बाल संसद के 14 बच्चों सहित कुल 20 बच्चों को शामिल किया गया है. प्रत्येक शनिवार को उनकी बैठक कर पर्यावरण संरक्षण तथा जीवन कौशल संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है. एचएम सौरभ कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से हमारा तात्पर्य यह है कि हमारे आसपास का वातावरण, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, हवा, पानी अर्थात संपूर्ण प्रकृति चाहे वह जड़ हो या चेतन, मनुष्य का प्रकृति से गहरा संबंध रहा है या हम यह भी कह सकते हैं कि प्रकृति और मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं. पर्यावरण के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हमें अपने अंत:करण से आवाज आनी चाहिए कि हमें पर्यावरण को बचाना है उसको संरक्षित करना है ताकि आने वाली पीढ़ी की रक्षा की जाए अर्थात हम उन्हें विरासत में क्या दें करके जाएंगे. हमारा प्रयास यही होना चाहिए कि हम उन्हें विरासत में एक स्वच्छ वातावरण दें. एक शिक्षक होने के नाते हम अपने विद्यालय में भी जब भी किसी का जन्मदिन आता है उसे पेड़ भेंट करते हैं. सप्रेम भेंट, और कहते हैं कि बेटा जाइए इसे संरक्षित कीजिए. इसे अपनी वस्तु समझकर अपने मानव जीवन का अमूल्य अंग समझकर इसकी रक्षा करना. पेड़ जितने ज्यादा होंगे वातावरण उतना ही स्वच्छ, सुंदर, शांत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel