उजियारपुर. माकपा लोकल कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को प्रतिरोध सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता जगदीश महतो ने की. इसमें कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी का उजियारपुर स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया. इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने उजियारपुर बाजार में सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. बाजार के विभिन्न मार्ग होते हुए स्टेशन चौक पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा का नाम बदलने, भूमिहीनों के घर के ऊपर बुलडोजर चलाने व चार श्रम संशोधन कानून का वापस लेने की मांग कर रहे थे. पुतला दहन कार्यक्रम को माकपा अंचल मंत्री उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, अवधेश कुमार मिश्रा, रामनारायण भगत, उमेश प्रसाद सहनी, कुंवर प्रसाद सहनी, जगदीश महतो अशोक पुष्पम, विनोद कुमार, गंगाराम सिंह, उमेश मलिक, उमेश पासवान, राजेश कुमार शर्मा, वीरमणि पासवान ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि अपनी हक और अधिकार को लेकर किसानों, मजदूरों, नौजवानों, को संगठित होकर संघर्ष को तेज करने से ही दशा और दिशा को बदला जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

