Samastipur News:समस्तीपुर : मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आर के सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जानकी एक्सप्रेस की जांच गई. इसमें एचपी के 53 मामले में 13250 रुपए और अनबुक लगेज के मामले को लेकर कुल 25610 रुपए का राजस्व आया. इधर, विगत दिनों समस्तीपुर-घोघराडीह के बीच विशेष जांच अभियान में कुल 445 मामले से रेलवे को 76785 रुपए का राजस्व आया था. मौके पर मुख्य टिकट निरीक्षक एके मुकुल सहित अन्य टीटीई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

