24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Education news:विद्यालय में हुआ शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन

नगर परिषद क्षेत्र के हवासपुर मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय शाहपुर पटोरी के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय परिवार द्वारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया.

शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के हवासपुर मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय शाहपुर पटोरी के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय परिवार द्वारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. शताब्दी समारोह के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत शिक्षक शत्रुघ्न राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक इंतखाब आलम ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी, पार्षद कोमल कुमारी, सचिव संजीता देवी आदि ने संयुक्त रूप से किया. एचएम अशोक कुमार चौधरी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम को पूर्व शिक्षिका संयोगिता कुमारी,पटोरी फाउंडेशन के अतुल त्रिवेदी,मार्बल व्यवसायी राजकुमार चौधरी, जितेश कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार झा, अभिषेक कुमार विकास, खुशबू कुमारी, राम शंकर प्रसाद शर्मा, अरुण कुमार पंडित, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पाग, चादर देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सर्वेंद्र कुमार शर्मा, अमरेश बिहारी, बिट्टू कुमार रोशन, पकौड़ी लाल, आदि कलाकारों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई. वक्ताओं ने अशोक कुमार चौधरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. मौके पर मिथिलेश कुमार चौधरी, रंजन चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र काफी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें