Samsatipur : मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के नून नदी बांध के समीप एक बाइक सवार युवक ने पेड़ में जबरदस्त ठोकर मार दिया. इससे उसके चिथड़े उड़ गये. घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान महीपुरा निवासी लोभी राय के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर युवक अपने घर को जा रहा था. इसी क्रम में असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही हलई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया. दरोगा अभिजीत कुमार सतीश ने बताया कि परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है