कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बाघमारा पुल के पास हथियार के बल पर अपराधी ने बाइक लूट ली. पीड़ित की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 15, बावन बिगहा निवासी रामयाद त्रिवेदी के पुत्र सोमेश्वर कुमार के रूप में बतायी गयी है. पीड़ित का बताना है कि बाघमारा पुल के पास बट वृक्ष के समीप शुक्रवार की देर शाम दरभंगा से पूसा जा रहा था. इसी क्रम में बाघमारा पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि लहेरियासराय बलभद्रपुर से बाइक से पूसा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा पत्नी के पास जा रहे थे. पत्नी राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत है. इसी क्रम में तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से ओवर टेक कर बाइक सवार को पीछे से पिस्तौल के बट से हेल्मेट पर वार कर दिया. जिसके बाद जबरन रुकने को मजबूर कर दिया. पिस्तौल के बल पर बाइक छीन कर कल्याणपुर की ओर फरार हो गये. पीड़ित व्यक्ति किसी तरह स्थानीय थाने पहुंचे कर इस की सूचना दी. पीड़ित ने अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. इसको लेकर डीआइओ की टीम भी छापेमारी में भी जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है