Bihar Election Express: समस्तीपुर : प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का सोमवार को जिले में दूसरा दिन था. गांवपुर चौक, धमुआ चौक तथा सातनपुर चौक पर चौराहा कार्यक्रम में क्षेत्र का वास्तविक चेहरा देखने को मिला. इसके साथ ही जनता का मन भी टटोलने का प्रयास हुआ. चौराहा कार्यक्रम के बाद नाजिरपुर हाट पर चौपाल सजी, जहां क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई. सबसे अधिक किसानों, युवाओं की समस्या पर चर्चा हुई. इस क्षेत्र में बड़े पैमान पर सब्जी की खेती होती है, लेकिन मंडी नहीं रहने तथा मल्टीपर्पस कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से किसानों को परेशानी होती है. उन्हें उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पाता है.
क्षेत्र के पांच मुख्य मुद्दे
- जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हजारों हेक्टेयर में खेती योग्य भूमि बेकार पड़ी है
- कृषि योग्य भूमि में सरकार की तरफ से सिंचाई की व्यवस्था नहीं
- बेलारी हाल्ट सहित तीन जगहों पर आरओबी की जरूरत
- स्वास्थ्य उप केन्द्रों में डॉक्टरों का अभाव
- क्षेत्र में नाला नहीं होने से जगह-जगह जल जमाव की समस्या
ये नेता रहे मौजूद
चौपाल में भाजपा नेता कमलाकांत राय, भाकपा माले के महावीर पोद्दार, जिप सदस्य सुनीता शर्मा, सीपीएम के उपेन्द्र राय, नौजवान सभा के अशोक पुष्पम, जनसूराज के राजू सहनी, कांग्रेस के रामनरेश राय ने लोगों के सवालों के जवाब दिये. भाजपा नेता कमलाकांत राय ने कहा कि उजियारपुर के लोग यहां के प्रतिनिधि होंगे, तभी क्षेत्र के लिये सही ढंग से काम होगा. सरकारी योजनाएं तो सभी के लिये बनी हैं, लेकिन यहां के विधायक लागू करने के लिये पहल नहीं कर रहे. सरकार गांव में भी स्टार्टप को बढ़ावा दे रही है. बिरनामा में एक युवक ने टी-शर्ट बनाने का काम शुरू किया है. सरकार रोजगार के लिये कई योजनाएं चला रही है. उद्यमियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. नौजवान सभा के अशोक पुष्पम ने कहा कि कहीं भी खेल का मैदान नहीं बन पाया है. दलित बस्ती में संपर्क सड़क नहीं बनी है. नौजवानों के लिये सरकार के पास कोई योजना नहीं है. सीपीएम के उपेन्द्र राय ने कहा कि किसानों के सामने कई समस्यायें हैं. सिंचाई का साधन नहीं है. काम के लिये लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. उजियारपुर में फैक्ट्री लगनी चाहिये.
80 प्रतिशत जनता पांच किलो अनाज पर निर्भर
जनसुराज के राजू सहनी ने कहा कि लाखों युवा ग्रेजुएशन करके बेराजगार हैं. स्कूलों में खिचड़ी और कॉलेजों में डिग्री बांटने का काम चल रहा है. बिहार के युवा काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं. जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा ने कहा कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का हाल बदतर है. विद्यालय के पास भवन नहीं है. जहां भवन है तो शिक्षक नहीं हैं. खेल एकेडमी नहीं है. भाकपा माले के महावीर पोद्दार ने कहा कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से हजारों हेक्टेयर भूमि में जलजमाव के कारण खेती नहीं हो पाती है. राज्य की 80 प्रतिशत जनता पांच किलो अनाज पर निर्भर है. कांग्रेस के रामनरेश राय ने कहा कि पांच किलो राशन का प्रावधान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गरीबों के लिये किया था. डबल इंजन की सरकार जुमलेबाजी कर जनता से वोट ठगी कर रही है.

