17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur news: इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच के शिक्षकों ने भरी हुंकार, बढ़ती महंगाई के अनुरूप पारिश्रमिक की राशि बिहार बोर्ड दे

शिक्षक नेताओं की एक टीम ने शनिवार को गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय घोष लेन,आरएसबी इंटर विद्यालय उत्तरी भाग द आरएसबी इंटर विद्यालय दक्षिणी भाग मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया,

समस्तीपुर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं की एक टीम ने शनिवार को गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय घोष लेन,आरएसबी इंटर विद्यालय उत्तरी भाग द आरएसबी इंटर विद्यालय दक्षिणी भाग मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया, जहां इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 फरवरी से चल रहा है. शिक्षक नेताओं ने वहां प्रतिनियुक्त मूल्यांकन केंद्र निदेशकों, समन्वयकों,प्रधान परीक्षकों,सह-परीक्षकों, चेकरों-मेकरों, एमपीपी एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों से मिलकर उनसे बातचीत की. समस्याओं से अवगत हुए. शिक्षक नेताओं ने अपने दौरे के क्रम में सभी शिक्षकों से अपील की कि वे सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट रहें. मूल्यांकन केंद्र के दौरे में गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, समस्तीपुर के पूर्व प्राचार्य, बीमा शिक्षक संघ के राज्य मूल्यांकन परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना के सीनेट सदस्य शाह जफर इमाम, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामदेव राय, उच्च माध्यमिक विद्यालय साख मोहन के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रिय रंजन ठाकुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय ताजपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश पोद्दार, शिक्षक घनश्याम पंडित एवं बाबू प्रसाद शर्मा सहित कई शिक्षक नेता शामिल थे. विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन केंद्र निदेशकों बलवंत प्रसाद,राम नरेश झा, डॉ ललित कुमार घोष एवं डॉ मनोज कुमार झा ने भी हो रहो समस्याओं से अवगत कराया. शिक्षक नेताओं ने मांग की कि मूल्यांकन में प्रतिनियुक्त मूल्यांकन केंद्र निदेशकों, समन्वयकों,प्रधान परीक्षकों, सह-परीक्षकों, चेकरों-मेकरों, एमपीपी एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए निर्धारित पारिश्रमिक की राशि में विगत पांच वर्षों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बढ़ती महंगाई के अनुरूप पारिश्रमिक की राशि बढ़ाई जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें