Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा स्थित स्मारक स्थल पर सुरेंद्र प्रसाद यादव के 15वें पुण्यतिथि पर माकपा की ओर से शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. नेताओं ने माल्यार्पण कर शहीद सुरेंद्र को नमन किया. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. अध्यक्षता रामसेवक राय ने की. संचालन विधानचंद ने किया. इस अवसर पर माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि स्व. सुरेंद्र का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. वे गरीब किसानों और मजदूरों के अधिकार की लड़ाई में हमेशा आगे रहे. उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर पार्टी शोषणविहीन समाज की स्थापना के लक्ष्य की ओर संगठित होकर काम कर रही है.
पुण्य तिथि पर सुरेंद्र को दी गयी श्रद्धांजलि
विधायक अजय कुमार, जिला सचिव रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य रामदयाल भारती, मनोज कुमार गुप्ता, शाह जफर इमाम, सत्यनारायण सिंह, महेश कुमार, उपेंद्र राय, नीलम देवी और दिनेश पासवान सहित अन्य नेताओं ने भी उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर भी चर्चा हुई. नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साम्राज्यवादी नीतियों और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अपनाये जा रहे दमनात्मक रुख की निंदा की. उन्होंने कहा कि तेल भंडारों पर कब्जे की मंशा से अमेरिका द्वारा अपनाई जा रही नीति विश्व शांति के लिए खतरा है. शहीद सुरेंद्र प्रसाद यादव के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि उनके आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

