Samastipur News: मोहिउद्दीनगर : प्रखंड के सीएचसी में बुधवार को नशा मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि नशा हर तरह की अपराध की जड़ है. इस दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया. इस क्रम में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह, नवनीत कुमार, राजीव कुमार सिंह, प्रभाष कुमार पप्पू, राजू गुप्ता, रंजन कुमार, छोटे लाल, कीर्ति कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

