Samastipur News:समस्तीपुर : मंडल के विभिन्न स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के बीच पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान आगामी 25 नवम्बर को नई दिल्ली में होने वाले पेंशन महारैली में शामिल होने की अपील की गई. जन-जागरूकता अभियान में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने रेलवे विभागों में पहुंच कर कर्मचारियों को दिल्ली पहुंचने की अपील की. केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नारेबाजी की. यूनियन के केंद्रीय (जोनल) संयुक्त महासचिव सह इंडियन रेलवे इम्प्लांइज फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव रत्नेश वर्मा ने बताया कि इस बार नई दिल्ली में होने वाला पेंशन आंदोलन अनोखा और ऐतिहासिक होगा. पुरानी पेंशन योजना, निजीकरण निगमीकरण, नई श्रम नीति का विरोध आदि मुद्दों के समर्थन में महारैली द्वारा उचित मुकाम हासिल किया जायेगा. कर्मियों का पेंशन, वेतन बढ़ोत्तरी, भत्ता, बोनस, ड्यूटी रोस्टर आदि मांगने की चीज नहीं है. यह एक अधिकार है. जिसे सरकार को लागू करना चाहिए. श्री वर्मा ने कहा कि इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के द्वारा 25 नवम्बर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु निर्णायक आंदोलन का आह्वान किया गया है. जिसके समर्थन में पूरे रेल जोन से रेलकर्मी इसमें हिस्सा लेंगे. रेलवे कर्मचारियों पर जबरदस्ती निजीकरण, निगमीकरण थोपा जा रहा है. 55/30 के सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गई है. सरकार द्वारा पुरानी पेंशन कि चर्चा तक नहीं हो रही है. कहा गया कि पूरे देश में सभी कर्मियों के लिए एक ही पेंशन व्यवस्था होनी चाहिए. आज देश के मजदूरों कि स्थिति बहुत ही दयनीय है. कहीं प्राइवेट ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

