15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की सजी दुकानें

ड के दस्तक देते ही बाजार में ऊनी और गर्म कपड़ों की दुकानें सज गयी है.

हर तबके के मुताबिक बाजार में उपलब्ध हैं गर्म कपड़े समस्तीपुर . ठंड के दस्तक देते ही बाजार में ऊनी और गर्म कपड़ों की दुकानें सज गयी है. शोरुम से लेकर दुकान और फुटपाथ तक ऊनी व गर्म कपड़ों का स्टॉल सजाया गया है. दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ है. पुराने के साथ नया स्टाॅक भी तेजी से खत्म हो रहा है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ में जुट गए हैं. बाजार भी गर्म कपड़ों से पट गया है. शहर के मारवाड़ी बाजार, बसंत मार्केट, स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, ताजपुर रोड, मोहनपुर रोड में जगह जगह दुकान, शोरुम में गर्म कपड़ों का स्टॉल सजाया गया है. इसके अलावे फुटपाथ भी अस्थायी दुकानें लगायी गयी हैं. लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. ठंड की आहट से अच्छी ब्रिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि नवम्बर माह के अंत तक 70 से 80 फीसदी गर्म कपड़ों की बिक्री हो जाती है. इस वर्ष बेहतर लाभ की उम्मीद है. ब्लासम, रोजी क्रिस्टीना, फेदर किस्म के उनी की मांग घटी है. इसके साथ ही जींस जैकेट, ब्लोवर, ऊनी शर्ट, सहित विभिन्न गर्म कपड़े व रजाई, चादर, कंबल आदि की ब्रिक्री तेजी से हो रही है. लोग अपने अपने हिसाब से खुब खरीदारी कर रहे हैं. ठंड के समय में उपयोग में लाए जाने वाले मौजा, टोपी, स्वेटर, जैकेट, मफलर, शाल आदि से दुकानें भरी हुई है. हर तबके के लोगों की पसंद और हिसाब के मुताबिक बाजार में कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के कपड़े उपलब्ध हैं. विभिन्न कंपनियों के कोट-पैंट भी शोरुम वालों ने उपलब्ध कराए हैं. नतीजा है कि फुटपाथ से लेकर मार्ट और शोरुम तक सिर्फ और सिर्फ गर्म कपड़ों का ही जलवा दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel