samsatipur : ताजपुर. ताजपुर के डॉ एलकेवीडी कॉलेज के छात्रों में उस समय आक्रोश फैल गया जब उन्होंने देखा कि कॉलेज की जमीन पर प्राथमिक उर्दू विद्यालय बहेरिया टोला का भवन बनाया जा रहा है. प्राचार्य प्रभात रंजन कर्ण ने तत्काल स्थानीय सीओ और थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें निर्माण कार्य को रोकने और इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया. हालांकि, शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया या कार्रवाई नहीं की गई है. इस उदासीनता से निराश होकर प्राचार्य ने अब जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी और डीसीएलआर को एक बार फिर आवेदन भेजा है, जिसमें उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने और कॉलेज की जमीन को अतिक्रमण से बचाने की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है