35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भूमि विवाद में युवती को गड्ढे में डालकर ऊपर से डालने लगे मिट्टी, फिर…

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव में आज भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्षी की एक लड़की को जिंदा दफनाने का असफल प्रयास किया. रोसड़ा थाना अध्यक्ष मुनीर आलम ने बताया कि गोविंदपुर गांव निवासी अजीम अंसारी और […]

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव में आज भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्षी की एक लड़की को जिंदा दफनाने का असफल प्रयास किया. रोसड़ा थाना अध्यक्ष मुनीर आलम ने बताया कि गोविंदपुर गांव निवासी अजीम अंसारी और उनके पड़ोसी अमित साह के बीच एक भूखंड को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. उन्होंने बताया कि अजमी अंसारी द्वारा उक्त भूखंड पर घर बनाने का प्रयास करने का अमित साह द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच आज हुई झड़प के दौरान जब अजीम की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू परवीन अपने पिता को बचाने आयी तो उसे अमित साह द्वारा पहले तो ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने पर जान बचाकर भागने के क्रम में खुशबू एक खड्ढे में जा गिरी.

आलम ने बताया कि खुशबू के खड्ढे में गिरने पर अमित साह द्वारा अपने अन्य सहयोगियों की मदद से उसके ऊपर मिट्टी डालकर उसे जिंदा दफनाने की कोशिश करने पर लड़की के परिजनों द्वारा हंगामा किये जाने पर वहां जुटे गांव के अन्य लोगों ने मिट्टी हटाकर बेहोश हो चुकी खुशबू को खड्ढ से बाहर निकाला और इलाज के लिए रोसड़ा अस्पताल पहुंचाया जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में खुशबू की मां साबिरा खातून द्वारा अमित साह सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आलम ने बताया कि इस घटना के बाद से फरार अमित साह सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

यह भी पढ़ें-
समस्तीपुर में होमगार्ड जवान को जिंदा दफनाने की कोशिश, स्थिति नाजुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें