Samastipur News:रोसड़ा : सीपीआई शाखा सोनूपुर की बैठक शनिवार को पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव के निजी आवास पर आयोजित की गई. अध्यक्षता राज कुमार साह ने की. संचालन का दायित्व साहब शर्मा ने संभाला. संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’ ने कहा कि पार्टी अपने संघर्षपूर्ण, बलिदानी व गौरवशाली इतिहास के 100 वर्ष पूरे कर रही है. उन्होंने कहा कि यह शताब्दी वर्ष हम सभी के लिए गौरव का विषय है. इसी उपलक्ष्य में 26 दिसंबर को सभी कार्यकर्ता नवीकरण कार्य पूर्ण कर स्थापना दिवस का शताब्दी समारोह धूमधाम से मनायेंगे. पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव ने बताया कि सोनूपुर पंचायत में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग को लेकर पार्टी 17 दिसंबर को रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देगी. मौके पर रमेश पासवान, अरविंद यादव, रामबालक दास, राम उदित शर्मा, लाल बाबू दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

