Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली का हैरान करने वाला फरमान जारी किया गया है. जहां एक मृतक शिक्षक को विभागीय प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया गया है. जबकि शिक्षक की मौत करीब नौ महीने पूर्व हो चुकी थी. इससे पता चलता है कि कर्मी व अधिकारी कर्तव्य के प्रति कितने संजीदा हैं. मामला प्राथमिक उर्दू मकतब विद्यालय करीमनगर से जुडा है. राज्य शिक्षा शोघ एवं प्रशिक्षण परिषद पटना से जारी निर्देश के आलोक में सभी कोटि के शिक्षकों को साल में दो बार प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान है. इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 2957 दिनांक 5 दिसंम्बर 25 के मुताबिक एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों शिक्षकों का नाम प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दर्ज है. इसमें इन्हें भी भेजा जाना है. इसी सूची में खालिद हुसैन अंसारी का भी शामिल है. पत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संबंधित शिक्षक को विद्यालय से विरमित कर शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज पटोरी में होने वाले 6 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने के 7 दिसंम्बर को भेजने का आदेश दिया गया है. यह ट्रेनिंग आगामी 12 दिसंम्बर तक संचालित होगी. पत्र मिलने के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैरान व परेशान हैं. गौरतलब है कि उक्त शिक्षक की मौत 12 मार्च 2025 को इलाज के दौरान हो गई थी. जिसकी सूचना ससमय मृत शिक्षक के परिजन व विद्यालय के एचएम के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई थी. स्थानीय लोगों को कहना है कि इस कदर प्रशिक्षण संबंधी आदेश जारी होना रिकॉर्ड अद्यतन नहीं होने की गंभीर स्थिति व अधिकारी व कर्मी की लापरवाही को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

