17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार के लिए भरी हुंकार

मजदूर दिवस. श्रमिकों के बलिदान को किया गया याद समस्तीपुर : जूट मिल स्टाफ एवं कर्मचारी संघ मुक्तापुर की ओर से राम विलास यादव की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. अध्यक्षता राम विलास यादव ने की. मौके पर राम बालक पासवान, सहदेव महतो, भोला साहनी, राम भजन महतो, नथुनी साह आदि शामिल थे. मध्य […]

मजदूर दिवस. श्रमिकों के बलिदान को किया गया याद

समस्तीपुर : जूट मिल स्टाफ एवं कर्मचारी संघ मुक्तापुर की ओर से राम विलास यादव की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. अध्यक्षता राम विलास यादव ने की. मौके पर राम बालक पासवान, सहदेव महतो, भोला साहनी, राम भजन महतो, नथुनी साह आदि शामिल थे. मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में एचएम मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मंडल कार्यालय में मजदूर दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर सुशील कुमार झा,
विश्वमोहन सिंह, सुबोध नाथ मिश्र, केके मिश्र आदि थे. सीटू की ओर से गांधी स्मारक परिसर में रघुनाथ राय, शत्रुघ्न पंजी, शशिभूषण शर्मा, महेंद्र पंडित, सुखलाल यादव ने अध्यक्षता की. माकपा की ओर से अजय कुमार,रामदयाल भारती थे. खेमस की ओर से लेनिन आश्रम में अशोक कुमार ने अध्यक्षता की. युवा लोक जनशक्ति पार्टी ने मोहनपुर में शिवानंद बमबम ने अध्यक्षता की. मजदूरों को सम्मानित किया गया.
मोरवा : उमवि धर्मपुर वांदे में सह सचिव सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनी. मौके पर मुखिया विभा देवी, उपप्रमुख रेखा देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, सुनीला देवी आदि थे. शाहपुर पटोरी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से मनोज कुमार पांडेय, जयानंद कुमार, चंदेश्वर पासवान, शिलवंत कुमार अनुराग, शिवचंद्र नवीन, कुशेश्वर ठाकुर ने मजदूर दिवस को सफल बनाया.
रोसड़ा : भाकपा अंचल परिषद की ओर से संत कबीर चिल्ड्रेन एकेडमी परिसर में राज्य परिषद सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने संबोधित किया. मौके पर राम प्रकाश महतो, अनिल महतो,सईद अंसारी,अशोक साहू,कुरैशा खातून,विलक्षण पासवान आदि ने भी संबोधित किया.
उजियारपुर : ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक की ओर से उजियारपुर के बाबूलाल चौक में राजकुमार राय ने प्रतिरोध सभा का नेतृत्व किया. खेमयू अंचल कमेटी ने रायपुर पंचायत में श्रीचंद्र राम की अध्यक्षता में दिवस मनायी. हरपुर रेवारी पंचायत भवन परिसर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पंसस मो अनवर की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया.
दलसिंहसराय : समस्तीपुर सदर सब डिवीजनल मजदूर यूनियन की ओर से मजदूर दिवस मनी. भाकपा कार्यालय पर विनोद कुमार समीर, सीपीआइएम कार्यालय पर नीलम देवी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर अंचल सचिव विधानचंद्र, वृजनंदन ठाकुर, जमील अख्तर, रंजीत राय, अरविंद राय आदि थे.
मोहनपुर. दक्षिणी डुमरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 के परिसर में कर्ण पासवान ने अध्यक्षता की. मौके पर लोजपा श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र राय आदि थे. खेमस ने मोहिउद्दीननगर प्रखंड में अजरुन राय के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया.
कल्याणपुर. भाकपा ने अजना गांव में शिवेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में दिवस मनायी. रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के प्रबंधन की ओर मजदूरों को सम्मानित किया गया. मौके पर बीएन सिंह, अमरनाथ आदि उपस्थित थे. वारिसनगर : भाकपा कार्यालय में पूर्व मुखिया लखन महतो, रामाशीष महतो,जवाहर राय आिद मौजूद थे.
बुनियादी सुविधाओं के लिए मजदूर आज भी कर रहे संघर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें