समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड की क्वालिटी काउंसिल की दो सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को समस्तीपुर पहुंची. टीम के सदस्य सूरज कुमार व तेजस राठौर ने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों व रेलवे परिसर में स्वच्छता संबंधी जांच की. इस दौरान टीम के दोनों सदस्यों ने एक से लेकर प्लेटफाॅर्म सात तक सभी प्लेटफाॅर्मों पर स्थित स्टॉलों की जांच की. स्टॉलों पर उपयोग होने वाले बरतन का भी जायजा लिया. टिकट काउंटर, पार्सल व यात्री प्रतीक्षालय आदि जगहों पर भी स्वच्छता संबंधी जांच की.
यात्रियों से बातचीत की व उनकी वीडियो रिकॉडिंग भी ली. बाद में दोनों जांच पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में 19 लोगों की टीम स्वच्छता संबंधी जांच कर रही है. उन लोगों की जांच ऑन लाइन हो रही है. इसके अलावा भी टीम के सदस्य यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक को रेलवे बोर्ड की क्वालिटी काउंसिल को देंगे. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि वह समस्तीपुर में दो दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वह यात्रियों से सीधी बात पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. दोनों पदाधिकारियों के साथ सीएचआइ आरएन झा भी साथ-साथ थे.