समस्तीपुर : फसल क्षति मुआवजा देने की घोषणा के बाद किसानों ने उम्मीद की लौ जली थी, लेकिन विगत ढाई साल के बाद भी मुआवजे की राशि उन्हें नहीं मिल सकी. वर्तमान में स्थिति यह है कि इन किसानों ने अब उम्मीद की आस भी छोड़ दी है. जानकारी के अनुसार सरकारी प्रक्रिया के पेच में राशि खाते की शोभा बढ़ा रही है.
भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण फसल बीमा 2015 की खरीफ फसल की राशि अटकी पड़ी हुई है. अभी तक फसल क्षति का सत्यापन कर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने सहकारिता विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है. इससे 28 हजार से अधिक किसानों का भुगतान रुका पड़ा हुआ है. विगत दिनों समीक्षा बैठक में सभी बीसीओ को 25 मार्च तक इनका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट विभाग ने तलब किया है. इसके बाद इस राशि का भुगतान का रास्ता साफ हो सके. वित्तीय वर्ष 2017 के खत्म होने के लिये कुछ ही दिन बचे हैं. इससे ससमय किसानों को राशि का भुगतान होने पर भी संशय दिखाई दे रहा है.