21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर से अगवा हुआ व्यवसायी बरौनी में मिला

दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हुआ था अपहरण महिला सहित छह गिरफ्तार चार मार्च की रात जिले के मोहनपुर में स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने कर लिया था अपहरण 40 लाख रुपये की अपराधियों ने मांगी थी फिरौती समस्तीपुर : जिले के मोहनपुर ओपी के पत्थरघाट के पास से अपहृत हार्डवेयर व्यवसायी त्रिभुवन साह […]

दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हुआ था अपहरण

महिला सहित छह गिरफ्तार
चार मार्च की रात जिले के मोहनपुर में स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने कर लिया था अपहरण
40 लाख रुपये की अपराधियों ने मांगी थी फिरौती
समस्तीपुर : जिले के मोहनपुर ओपी के पत्थरघाट के पास से अपहृत हार्डवेयर व्यवसायी त्रिभुवन साह उर्फ टुनटुन साह को अपराधियों ने गुरुवार तड़के बरौनी स्टेशन पर लाकर मुक्त कर दिया.अपराधी उसे जमुई स्टेशन से सियालदह-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ा कर बरौनी तक लाये.अपहरण के बाद अपराधियों ने व्यवसायी के भाई से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. एसपी नवल Âबाकी पेज 13 पर
समस्तीपुर के व्यवसायी…
किशोर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया है कि पुलिस की दबिश के कारण अपराधियों ने व्यवसायी को मुक्त किया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपहरण में प्रयुक्त आल्टो कार भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदन कुमार झा व संजय कुमार झा(दोनों बाप-बेटा)वीआइपी कॉलोनी, दलसिंहसराय, पिंटू राय (गढी मोहनपुर),अनिल कुमार उर्फ बीरबल, जैकी कुमार व पिंकी देवी के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि इस कांड का मास्टरमाइंड पमपम चौधरी उर्फ मुकेश कुमार है जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
पिंटू राय ने की थी त्रिभुवन की रेकी
एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि गढ़ी मोहनपुर का ही पिंटू राय हार्डवेयर व्यवसायी त्रिभुवन साह का एक महीने से रेकी कर रहा था. त्रिभुवन के घर व दुकान की दूरी बहुत कम है. इस कारण वह रोजाना पैदल ही घर आया-जाया करता था. अपराधियों ने त्रिभुवन के इसी दिनचर्या का लाभ उठा कर योजना बनायी व घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि चार मार्च की रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में अंडे की दुकान पर अंडे की खरीदारी की. वहां से जब वह घर के लिए आगे बढ़े, तो कार सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें