23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये अपराधियों ने रुपये के लिए दिया घटना को अंजाम

गया, बिहारशरीफ व बख्तियारपुर में पुलिस कर रही थी कैंप समस्तीपुर : हार्ड वेयर व्यवसायी त्रिभुवन साह उर्फ टूनटून साह का अपहरण नये अपराधियों के गिरोह ने किया था. कम समय में अधिक से अधिक रुपये कमाने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग वैशाली के पमपम चौधरी उर्फ मुकेश कुमार ने गिरोह का गठन किया था. […]

गया, बिहारशरीफ व बख्तियारपुर में पुलिस

कर रही थी कैंप
समस्तीपुर : हार्ड वेयर व्यवसायी त्रिभुवन साह उर्फ टूनटून साह का अपहरण नये अपराधियों के गिरोह ने किया था. कम समय में अधिक से अधिक रुपये कमाने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग वैशाली के पमपम चौधरी उर्फ मुकेश कुमार ने गिरोह का गठन किया था. इसमें दलसिंहसराय व मोहनपुर के नये युवकों को शामिल थे.
एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि अपहरण में शामिल सभी अपराधी नये हैं, लेकिन घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. पुलिस गिरोह के सरगना पमपम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार युवकों का पुराना आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
फिरौती के लिए फोन करनेवालों की आवाज पर हुई पहचान
एसपी ने बताया कि अपहरण के बाद हार्डवेयर व्यवसायी के मोबाइल से ही अपराधी उसके भाई पप्पू साह को फिरौती के लिए फोन कर रहे थे. अपराधियों की आवाज व्यवसायी के घर के आसपास के लोगों से करायी गयी, तो लोगों ने उसके टोन से बताया कि यह उक्त युवक का आवाज है. वह बात-बात में लोकल बातचीत का उपयोग कर रहा था. पुलिसउसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डीएसपी के नेतृत्व में बनायी गयी थी टीम : एसपी ने बताया कि अपहरण की सूचना की संपुष्टि के बाद पटोरी के डीएसपी के नेतृत्व में पटोरी इंस्पेक्टर नरेश पासवान, बृजनंदन मेहता, दारोगा जागेश्वर राय, असगर ईमाम, मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान, हलई ओपी के अध्यक्ष तथा डीआइयू टीम को शामिल किया गया. एसटीएफ में शामिल एक टीम को गया व दूसरे को बख्तियारपुर व तीसरे को बिहारशरीफ भेजा गया था. इसी दौरान लगातार हो रही छापेमारी और गिरफ्तारी के कारण अपराधियों ने त्रिभुवन को मुक्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें