समस्तीपुर से परीक्षार्थियों को लेकर ऑटो जा रहा था रोसड़ा, चकमहेसी थाना क्षेत्र का रहनेवाला था रीतेश
Advertisement
बाइक-ऑटो की भिड़ंत में छात्र की मौत, चार गंभीर
समस्तीपुर से परीक्षार्थियों को लेकर ऑटो जा रहा था रोसड़ा, चकमहेसी थाना क्षेत्र का रहनेवाला था रीतेश समस्तीपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर अंगारघाट थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास मंगलवार दोपहर मैट्रिक परीक्षार्थियों से भरी ऑटो व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई जबकि बाइक चालक समेत […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर अंगारघाट थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास मंगलवार दोपहर मैट्रिक परीक्षार्थियों से भरी ऑटो व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई जबकि बाइक चालक समेत तीन अन्य जख्मी हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप जख्मी सुमन चौधरी गायघाट रोसड़ा निवासी को पटना रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों में मटियारा चकमहेसी के संतोष कुमार व कमलेश कुमार शामिल हैं.
मृ़तक छात्र की पहचान चकमहेसी थाने के बख्तयारपुर मटियारा के सतीश कुमार महतो के पुत्र रीतेश कुमार के रूप में की गई है. रीतेश करूआ कॉलेज में इंटर का छात्र है वह अपने एक मित्र को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए रोसड़ा जा रहा था. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने लाश जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि मालीनगर हाई स्कूल के दर्जन भर से अधिक छात्र समस्तीपुर में एक ऑटो पर सवार हो कर रोसड़ा के लिए रवाना हुए. ऑटो राजेश्वर चौके के पास पहुंची तो रोसड़ा की ओर आ रही बाइक से ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिससे ऑटो के साइड में बैठा रीतेश को सीधी टक्कर लगी. वह ऑटो से सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में ऑटो पर बैठा संतोष व कमलेश भी जख्मी हो गया. इस टक्कर में बाइक सवार रोसड़ा के गायघाट निवासी बच्चा बाबू चौधरी के पुत्र सुमन चौधरी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से रीतेश व सुमन को सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही रीतेश की मौत हो गई. वहीं सुमन को पटना रेफर कर दिया गया.नगर पुलिस के अनुसार घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र की है पीड़ित परिवार का बयान लेकर अंगारघाट थाना भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement