10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

खुलासा. अपराधियों ने कई थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी में स्वीकारी अपनी संलिप्तता समस्तीपुर : नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार की गई अनुसंधान से मिली. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुसरीघरारी थाने […]

खुलासा. अपराधियों ने कई थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी में स्वीकारी अपनी संलिप्तता

समस्तीपुर : नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार की गई अनुसंधान से मिली. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुसरीघरारी थाने के बनघारा के रूपौली के रामचंद्र राय के पुत्र पवन कुमार व इसी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के सुरेश राय के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है. नगर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दोनों युवक ने शहर के काशीपुर मोहल्ला में डॉ उदय कुमार की क्लीनिक के सामने से एक बाइक की चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज के
आधार पर नगर पुलिस ने पहले पवन कुमार को गिरफ्तार किया. पवन ने पूछताछ के दौरान अर्जुन का नाम बताया. डीएसपी ने बताया कि इसके बाद नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया. टीम में मुसरीघरारी थाने के थानाध्यक्ष राजा व दारोगा संजय कुमार सिंह को शामिल किया गया. टीम के सदस्यों ने बरबट्टा में छापेमारी कर अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. अर्जुन के पास से पुलिस ने क्लीनिक के पास से चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि इसके गिरोह में तीन चार और सदस्य हैं सभी लोग अबतक शहर के अलावा मुसरीघरारी, दलसिंहसराय आदि थाना क्षेत्रों में बाइक की चोरी कर चुके हैं.
डीएसपी ने बताया कि बाइक चोर इन दिनों शहर के अलावा रेलवे क्षेत्र में लगी बाइकों को निशाना बना रहे थे.तीन माह के दौरान नगर व रेलवे क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी हो चुकी है.
जिसमें से अधिकतर अबतक बरामद नहीं हो पायी है.
सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
आठ से दस हजार में बेच देते थे बाइक
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बाइक चोरी करने के बाद दोनों अपराधी एजेंटों के माध्यम से बेगूसराय,दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि जगहों पर आठ से दस हजार रुपये में बाइक बेचता था. बाइक की ब्रिकी से होने वाली आमदनी गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे. बाइक बेचने में गिरोह के अन्य सदस्य भी भूमिका निभाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें